Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हमास से संबंध रखने पर अमेरिका में भारतीय छात्र हिरासत में

sv news

पीटीआई, न्यूयॉर्क। अमेरिका में हमास का दुष्प्रचार फैलाने और इस संगठन के एक संदिग्ध आतंकी से करीबी संबंध रखने के आरोप में एक भारतीय छात्र को हिरासत में लिया गया है। उसे अमेरिका से डिपोर्ट किया जाएगा। हिरासत में लिए गए बदर खान सूरी की पत्नी फलस्तीनी मूल की है।

सूरी जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी का छात्र भी रह चुका है। यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब हमास का समर्थन करने पर हाल ही में भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का वीजा रद कर दिया गया था। इसके बाद छात्रा ने खुद को अमेरिका से डिपोर्ट कर लिया था।

सूरी का एक संदिग्ध आतंकी से घनिष्ठ संबंध

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि सूरी का एक संदिग्ध आतंकी से घनिष्ठ संबंध है, जो हमास का वरिष्ठ सलाहकार है। सूरी सक्रिय रूप से हमास का दुष्प्रचार करता है और इंटरनेट मीडिया पर यहूदी विरोधी भावना को बढ़ाता है। ये गतिविधियां निर्वासन योग्य हैं। जबकि सूरी के वकील ने दावा किया कि उनके मुवक्किल को केवल इसलिए दंडित किया जा रहा है, क्योंकि सूरी की पत्नी मफेज सालेह फलस्तीनी मूल की है। सरकार को संदेह है कि सूरी और उसकी पत्नी इजरायल के प्रति अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करते हैं। सूरी की पत्नी अमेरिकी नागरिक हैं।

सूरी ने 2020 में दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की

सूरी वाशिंगटन स्थित जार्जटाउन यूनिवर्सिटी के एडमंड ए वाल्श स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस में श्अलवलीद बिन तलाल सेंटर फार मुस्लिम-ईसाई अंडरस्टैंोडगश् में पोस्टडाक्टरल फेलो है। सूरी ने 2020 में दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की।

वर्जीनिया में सूरी को उसके घर के बाहर से हिरासत में लिया

डिजिटल अखबार पालिटिको की खबर के अनुसार, अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने वाले छात्रों पर कार्रवाई के बीच संघीय आव्रजन अधिकारियों ने सूरी को हिरासत में लिया है। वह छात्र वीजा पर पढ़ाई और अध्यापन कर रहा है। नकाब पहने एजेंटों ने सोमवार रात वर्जीनिया में सूरी को उसके घर के बाहर से हिरासत में लिया।

वकील हसन अहमद की ओर से दायर याचिका में बताया गया, श्सूरी को वर्जीनिया के एक सेंटर में ले जाया गया है और जल्द ही टेक्सास के एक हिरासत केंद्र में भेजा जा सकता है।श् वकील ने सूरी की तत्काल रिहाई के लिए यह याचिका दायर की है।

सरकार ने वीजा रद कर दिया है

याचिका में बताया गया है कि एजेंटों ने खुद को गृह सुरक्षा विभाग से जुड़ा बताया और सूरी से कहा कि सरकार ने वीजा रद कर दिया है। सूरी का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।इससे पहले हमास का समर्थन करने के कारण कोलंबिया यूनिवर्सिटी की छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का वीजा पांच मार्च को रद कर दिया गया था। इसके बाद 11 मार्च को उन्होंने खुद को अमेरिका से डिपोर्ट कर लिया था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad