नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई। भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में फाइनल मुकाबला खेलेगी। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई। हालांकि, सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेल रही है।
गंभीर ने दिया मुंह तोड़ जवाब
ऐसे में टीम पर आरोप लगते आए हैं कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है। सेमीफाइनल में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए हेड कोच गौतम गंभीर ने इस आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया। इतना ही नहीं एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे रोहित शर्मा के करियर पर भी सवाल किया। इस पर गंभीर ने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी।
गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तो फाइनल खेलना बाकी है। आपका कप्तान अगर ऐसा फियरलेस खेलता तो ड्रेसिंग रूम में अलग माहौल होता। आप रनों से परखते हो हम इम्पैक्ट से परखते हैं। आप नंबर और स्टेट्स देखते हैं और हम एक कोच और टीम के तौर पर नंबर्स नहीं देखते हैं।
दुबई में खेलने को लेकर गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रशिक्षण नहीं लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, दुबई में भारत के खेलने से कोई अनुचित लाभ नहीं है। यह स्थल हमारे लिए उतना ही न्यूट्रल है जितना दूसरों के लिए। हमने अभी तक इस मैदान पर एक बार भी अभ्यास नहीं किया है।
उन्होंने कहा, कैसा अनुचित लाभ? हम आईसीसी अकादमी में अभ्यास करते हैं, जहां की परिस्थितियां स्टेडियम से अलग हैं। कुछ लोग हमेशा बात को लंबा खींचते हैं, उन्हें सुधार करने की जरूरत है।