प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर स्थित कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा एक की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप स्कूल के प्रधानाध्यापक पर लगा है। कर्नलगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित छात्रा की मां ने एफआईआर दर्ज कराई कि उनकी आठ वर्षीय बेटी कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक छात्रा है। रोजाना की तरह सोमवार को वह विद्यालय पढ़ने गई थी। आरोप है कि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बच्ची को गलत तरीके से स्पर्श किया, कहा कि बेटा आप अभी मेरे पास रहो। बाद में घर चली जाना। वह गलत बातें भी बच्ची से कर रहा था। बच्ची घर आई तो घटना के बारे में जानकारी हुई। शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
मंगलवार सुबह मां जब बच्ची को स्कूल जाने के लिए कहने लगीं तो उसने कहा कि मम्मी... आज मैं स्कूल नहीं जाऊंगी। स्कूल के सर बहुत गंदे हैं। स्कूल छुट्टी के बाद सभी को जाने दिया और मुझे रोक लिया। उन्होंने गलत हरकत की और फिर गंदी-गंदी बातें करने लगे। मम्मी स्कूल मत भेजो मैं नहीं जाऊंगी, अगर भेजना ही है तो दूसरे स्कूल में मेरा दाखिला करा दो।
पीड़ित छात्रा का परिवार शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहता है। बच्ची की मां ने बताया कि उनकी दो बेटी हैं, एक चार और दूसरी आठ साल की है। बच्ची के पिता जनसेवा केंद्र चलाते हैं। बच्ची इस घिनौनी घटना के बारे में बताते हुए जोर-जोर से रोना शुरू कर दिया। इसलिए उसे उसके मौसी घर भेज दिया। वहीं, पिता का कहना है कि स्कूल में ऐसी घटना होगी उनको यकीन नहीं था।
घटना के बाद कर्नलगंज थाना पुलिस ने प्रधानाध्यापक से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस बुधवार को पीड़ित बच्ची के 164 के बयान दर्ज करवाएगी। कर्नलगंज एसीपी राजीव यादव ने बताया कि पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है।