Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

समाधान दिवस: 163 के सापेक्ष नौ का हुआ निस्तारण

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। डेढ़ माह बाद शनिवार को तहसील मेजा एक बार फिर गुलजार दिखा। शनिवार का दिन तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ तो, भारी संख्या में फरियादी अपनी बुनियादी समस्याओं को लेकर सभागार में पहुंच गए। मौके पर रहे एसडीएम मेजा दशरथ कुमार, एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, नायब तहसीलदार लालतारा राजेन्द्र सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए, निस्तारण की बात कही। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 163 मामले पहुंचे। 09 समस्याओं का समाधान मौके पर कर लिया गया। सबसे अधिक मामले राजस्व के 64 पहुंचे, जबकि पुलिस विभाग के 26. विकास 17, स्वास्थ्य विभाग 02, शिक्षा 01 के अलावा अन्य 53 शिकायतें रही। अधिवक्ता रविकान्त यादव ने बताया कि वर्ष 2024 से जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए एसडीएम से आदेश करवाना पड़ रहा है। आदेश के बावजूद खण्ड विकास कार्यालय उरूवा से संबन्धित सेक्रेटरी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दे सके। दुवेपुर निवासी पंचमलाल पुत्र रामेश्वर, जलेवा देवी पत्नी पंचमलाल की मौत काफी दिनों पहले हो चुकी है। मृतक प्रमाण पत्र के लिए परिवार चक्कर काट रहा है। इसी प्रकार पकरी सेवार के अखिलेश ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए उसने काफी दिनों पहले एसडीएम के यहाँ प्रार्थना पत्र दे रखा है, फिर भी खण्ड विकास कार्यालय से अब तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सका। रामनगर के शिवकली पटेल ने बया कि चिरैया मोड़ पर सरकारी नाली के लिए छोड़ी गई जमीन पर अवैध कब्जा है। शिव वंशराय का पूरा की मंजू देवी ने एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई कि चक मार्ग पर अवैध कब्जा है। शिकायत तो कई बार की गई, लेकिन कुछ न हो सका।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad