Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ससुराल से बहू की विदाई कराकर घर लौटते समय पलटी कार, पिता-पुत्र की मौत

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर हनुमान घाटी कै पास शुक्रवार होली की रात सोनभद्र के ओबरा से बहू की विदाई कर कर लौटते समय अनियंत्रित इनोवा कार लहराकर पलट गई। दुर्घटना में पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा घायल मां, नव विवाहिता बहू सहित दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है उनकी भी हालत गंभीर है। दुर्घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया।
वाराणसी के शिवपुर निवासी त्रिलोकी नाथ केशरी उनकी पत्नी मंजू केशरी, बेटा आदित्य केशरी, खुशबू तथा पोती आनवी शुक्रवार होली की रात सोनभद्र के ओबरा पहुंचे बेटे आदित्य के ससुराल में होली खेलने के बाद नव विवाहिता बहू नेहा की विदाई कराकर परिवार के साथ इनोवा कार से घर वापस लौट रहे थे जैसे ही कार वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित हनुमान घाटी के पास पहुंची तभी कार का संतुलन बिगड़ गया।
जिससे अनियंत्रित होकर सड़क पर ही लहराकर पलट गई दुर्घटना के बाद कार चालक घायलों को इस हालत में छोड़कर मौके से भाग निकला। दुर्घटना में पिता त्रिलोकी नाथ केशरी (65) तथा पुत्र आदित्य उर्फ सीबू (30) की मौके पर ही मौत हो गई तथा गंभीर रूप से जख्मी जिंदगी की जंग लड़ रही घायल मां मंजू केशरी (60) नव विवाहिता नेहा (28) सहित खुशबू (20) तथा आनवी (8) को ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुंचाया गया है।
जहां घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया दुर्घटना स्थल पर पहुंचे परिवार के लोग दहाड़े मार कर रोने लगे खुशियों का त्योहार मातम में बदल गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आई पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए घायलों को इलाज के लिए भिजवाया तथा शव को कब्जे में ले लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। सड़क पर पलटी हुई कार को क्रेन की मदद से हटवा दिया गया है। कार चालक मौके से फरार है उसकी तलाश कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
वाराणसी शिवपुर के त्रिलोकी नाथ केसरी के पुत्र सीबू उर्फ आदित्य की शादी तीन माह पूर्व सोनभद्र ओबरा के नेहा के साथ हुई थी कार हादसे की जानकारी होते ही हर कोई स्तब्ध रह गया अहरौरा तथा आस पास के रिश्तेदार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बिलख बिलख कर रोने लगे।
बताया कि होली पर विदाई कराने के लिए इन्नोवा कार से त्रिलोकी नाथ केशरी, पत्नी मंजू केसरी, पुत्र आदित्य उर्फ सीबू, खुशबू व पोती आनवी के साथ अपनी नव विवाहिता बहु नेहा का विदाई कराने ओबरा गये थे सभी लोग वहीं पर होली खेलने के बाद रात में बहु नेहा की विदाई कराकर लौट रहे थे जैसे ही कार हनुमान घाटी के पास पहुंची कि तभी दर्दनाक हादसा हो गया।
सड़क पर पलटी इन्नोवा कार की खिड़की का कांच तोड़कर आधा अधूरा बाहर निकले दर्द से कराहते घायलों को देखकर अपनी कार से गुजर रही महिला का दर्द छलक गया उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी इतना ही नहीं घायल बहु नेहा आनवी तथा मंजू को तत्काल सीएचसी पहुंचाया जिससे घायलों का समय से इलाज हो सका मदद करने वाली राहगीर कार सवार महिला की चर्चा तथा सराहना की जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad