Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मंत्री ने विद्युत चालित चाक एवं अन्य को दोना पत्तल मेकिंग मशीन का किया गया वितरण

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)।‌ बुधवार को स्थानीय ए0एम0ए0 हॉल, म्योहाल चौराहा-प्रयागराज में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड-प्रयागराज एवं उ0प्र0 माटी कला बोर्ड-प्रयागराज के तत्वावधान में मुख्य अतिथि राकेश सचान मंत्री (सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उ0प्र0 सरकार) के कर कमलों द्वारा माटीकला से संबन्धित प्रजापति समाज के परम्परागत कारिगरों को विद्युत चालित चाक एंव अन्य को दोना पत्तल मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम में खादी और ग्रामोद्योग एवं सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत प्रत्येक ब्लाक खण्ड के दो  ग्राम प्रधान जिन्होंने अपने ग्राम पंचायतों अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना करवाये है के प्रधानों को पुरस्कार स्वरूप (2000.00 दो हजार रू0 मात्र) एवं अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पर प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी-प्रयागराज द्वारा विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए योजनाओं का लाभ उटाने हेतु प्रेरित किया इस अवसर राकेश माहन गुप्त, सुनील कुमार, मो0 अजहरूद्दीन, अमित कुमार, ओ0पी0 मौर्य, राजेश पाण्डेय, आशीष यादव व दिनेश कुमार दुबे आदि उपस्थित रहें।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad