हल्के धुंधले पन कोहरे व ठंडी हवाओं ने बदला मिजाज
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र में फ़ागुन के महीने में आसमान में छाए बादलों एवं कोहरे की धुंधले पन ने ठंडक का असर कर दिया। आसमान में छाए बादलों ने गर्मी को रोक एक बार ठंड का एहसास कराया।
एक तरफ जहां फरवरी महीने से ही कड़ी धूप ने गर्मी के आगमन की दस्तक देकर गर्मी का एहसास कराया हालांकि सुबह-शाम ठंड की दस्तक रही। वहीं महीनों चली कड़ी धूप से लग रहा था कि गर्मी आ गई है। लेकिन शुक्रवार शाम से ही मौसम ने रंग बदल लिया। आसमान में बादल छाए रहे। शनिवार 1 मार्च को सुबह आसमान में छाए बादलों, ठंडी हवाओं एवं कोहरे की धुंधले पन ने ठंड का एहसास कराया। मार्निंग वॉक पर निकले मेजा के सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार गुप्ता व कोतवाल राजेश उपाध्याय ने बताया कि मौसम ने फागुन में रंग बदल लिया है। अन्य दिनों की अपेक्षा आज हल्की ठंड ने फागुन महीने में ठंडी का एहसास कराया।