Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

यूपीपीसीएलः दो बिजली इंजीनियरों को किया गया निलंबित; 12 को चार्जशीट-चेतावनी

sv news

लखनऊ। गर्मियों में प्रदेशवासियों को बिजली कटौती से न जूझना पड़े इसके लिए पावर कारपोरेशन प्रबंधन अभी से व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गया है। बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए व्यवस्थाएं सुधारने में हीला-हवाली बरतने वाले अभियंताओं के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए प्रबंधन ने दो अभियंताओं को निलंबित करने के साथ ही 12 को चार्जशीट, चेतावनी व कारण बताओं नोटिस दिया है।

प्रदेशवासियों को बिजली आपूर्ति करने वाले विद्युत वितरण निगमों के कार्यकलापों की शनिवार को समीक्षा करते हुए पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष गोयल ने आए दिन ट्रांसफार्मर खराब होने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए निगमों के प्रबंध निदेशकों से जवाब-तलब किया।

उन्नाव के दो इंजीनियरों को किया गया निलंबित

उन्नाव में ट्रांसफार्मर के खराब होने के मामले बढ़ने पर अध्यक्ष ने संबंधित अधीक्षण अभियन्ता स्वदेश चौधरी एवं अधिशासी अभियन्ता हेमेन्द्र सिंह को जहां निलंबित कर दिया। वहीं फिरोजबाद के अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिशासी अभियन्ता को चार्जशीट देने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 100 केवी से ज्यादा क्षमता के ट्रासंफार्मर छतिग्रस्त होने पर अधिशासी अभियन्ता, एसडीओ और अवर अभियन्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर अवगत कराया जाए। डा. गोयल ने कहा कि ट्रांसफार्मर के खराब होने पर ही बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है इसलिए ट्रांसफार्मर की छतिग्रस्तता रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

पिछले दो वर्षों में ट्रांसफार्मर के अनुरक्षक एवं प्रोटेक्शन के लिये काफी पैसा दिया गया है इसलिए अब किसी तरह की लापरवाही से ट्रांसफार्मर खराब होने पर जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सभी ट्रांसफार्मर की जांच की जाए ताकि गर्मियों में ट्रांसफार्मर खराब न हो।

अध्यक्ष ने चार्ज शीट के निर्देश

अध्यक्ष ने बिजली के बिल की वसूली में पिछड़ने पर आगरा के मुख्य अभियन्ता कपिल सिंधवानी को चार्ज शीट देने के निर्देश दिए। बैठक में गाजियाबाद (द्वितीय) के मुख्य अभियंता नरेश भारती, गजरौला के मुख्य अधियन्ता राजेश कुमार को बिना तैयारी आने पर नियम-10 के तहत चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए।

बिना मीटर रीडिंग के बिजली बिलों के मामले बढ़ने पर अध्यक्ष ने आगरा ईडीसी-1 व मैनपुरी के अधीक्षण अभियंता, आगरा-1, आगरा-2, खेरागढ़ व किरावली तथा भोगांव के अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

डॉ. गोयल ने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उपभोक्ताओं को सही बिल समय से मिले। 50 हजार रुपये से अधिक के सभी बिलों पर अधिशासी अभियंताओं के हस्ताक्षर कराए जाएं ताकि गलत बिल पर निम्मेदारी तय हो सके।

डॉ. गोयल ने स्मार्ट मीटरिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी की ज्यादा शिकायतें हैं वहां प्राथमिक्ता पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यों के शुरू होते ही उनका निरीक्षण करें ताकि कोई भी कमी समय रहते दूर हो जाए। बिजली संबंधी सभी कार्यों का थर्ड पार्टी निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

डा गोयल ने विभागीय कार्यालायों में कार्य कुशलता एवं सुचिता बढ़ाने के लिए ई-आफिस और बायोमैट्रिक उपस्थिति को लागू करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। दिनभर चली बैठक में गाजियाबाद, गजरौला, बुलन्दशहर रायबरेली, आयोध्या तथा देवी पाटन आदि क्षेत्रों के मुख्य अभियन्ताओं ने बिजली व्यवस्था सुधारने संबंधी प्रस्तुतीकरण किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad