प्रयागराज (राजेश सिंह)। मामा भांजा तालाब के समीप शनिवार की सुबह दूध पहुंचाने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका शव ग्राहक के दरवाजे पर पड़ा हुआ था। सिर पर फट गया था, जिससे काफी खून निकल रहा था।
मामा भांजा तालाब के समीप शनिवार की सुबह दूध पहुंचाने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उसका शव ग्राहक के दरवाजे पर पड़ा हुआ था। सिर पर फट गया था, जिससे काफी खून निकल रहा था। मृतिका के परिजनों का कहना है कि उसे घर के अंदर मार कर बाहर फेंक दिया गया है, जबकि आरोपी का कहना है कि उसके अर्ध निर्मित मकान के ऊपर से पिओपी गिरने से उसका सिर फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर तनाव को देखते हुए कई थाने की पुलिस और अधिकारी पहुंच गए हैं।
नैनी थाना क्षेत्र के चकदेवानंद निवासी विजय भारतीय की 55 वर्षीय पत्नी लीलावती देवी मामा भांजे के तालाब के समीप रहने वाले राधेश्याम तिवारी के आवास पर प्रतिदिन सुबह दूध पहुंचाने का काम करती थी। रोज की तरह शनिवार की सुबह भी वह दूध देने गई थी। आरोप है की मकान मालिक ने उसकी हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ छेड़खानी की गई। विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई।
सूचना पर परिजन जब पहुंचे तो उसके पहले ही दो पुलिस वाले वहां मौजूद थे। जिन्होंने बताया कि उनके पहुंचने पर आरोपी घर पर पड़ा खून पानी डालकर धो रहा था। इसके बाद पुलिस मृतिका को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाका ले गई, जहां चिकित्सको ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जानकारी होते ही बड़ी संख्या पर गांव वाले इकट्ठा हो गए, इसके बाद आरोपी और उसका परिवार अपने आप में कमरे के अंदर बंद कर लिया।
सूचना पर एसीपी करछना, नैनी और औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह 8रू30 की घटना है अभी भी आरोपी परिवार वाले कमरे के अंदर बंद है। नैनी पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पीओपी सिर पर गिरने से महिला की मौत हुई है। वहीं मृतिका का परिजनों का आरोप है कि, जब वह मौके पर पहुंचे तो मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी को पुलिस की वर्दी पहन के घर से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों के हंगामा करने पर पुलिस वाले उसे लेकर कमरे के अंदर चले गए, तभी से आरोपी और उसका परिवार कमरे के अंदर ही बंद है।