Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भाजपा का स्थापना दिवस: विद्यायक पियूष रंजन ने कार्यालय में फहराया पार्टी ध्वज, हुआ सुंदरकांड का आयोजन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। 260 करछना विधानसभा में और कार्यलय में रविवार को करछना विधायक पियूष रंजन निषाद ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार और कैम्प कार्यलय में पार्टी ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने झंडारोहण के बाद कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी ली। कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद इस अवसर पर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर दूसरे को बधाई दी गई विधायक पियूष रंजन निषाद ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के संविधान एवं अनुशासन और  पार्टी स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए विधायक ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य गरीब परिवार खेती, मजदूरी एवं किसान के अधिकारों की लड़ाई,लड़ना है। हमने भी अपने क्षेत्र में लगातार विकास से कार्य को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया है मेरा प्रयास है कि करछना विधानसभा में सर्वांगीण विकास और सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का आम जनमानस तक लाभ पहुंचे इस मौके पर इस अवसर पर फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ,जिला अध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान,महामंत्री पुष्पराज पटेल, जय सिंह पटेल,मनोज गुप्ता , शिव शंकर गुप्ता ,और संगठन से जुड़े सैकड़ो कार्यकता  उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad