प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्यमंत्री के जनपद प्रयागराज आगमन के दृष्टिगत प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा हेतु मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार 01 अप्रैल, 2025 को संगम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।
इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, जनसंपर्क, स्वागत, बैठक व्यवस्था, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित सभी तैयारियों को पूर्ण कर लें तथा आपसी समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था पर जोर देते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।