Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

‘पिछली रात बहुत खास थी’, पीबीकेएस की मालिक प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य पर लुटाया प्‍यार

sv news

आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 18 रन से हराया था। इस मैच में कांटे की टक्‍कर देखने को मिली थी। हालांकि अंत में जीत पंजाब के खाते में आई। पंजाब के सलामी बल्‍लेबाज प्रियांश आर्य ने इस मैच में शतक ठोका था। उन्‍होंने 7 चौकों और 9 छक्‍कों की मदद से 42 गेंदों पर 103 रन ठोक दिए थे...

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 22वें मुकाबले में पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 18 रन से रौंदा था। मुल्‍लापुर में खेले गए इस मैच में कांटे की टक्‍कर देखने को मिली थी। हालांकि, अंत में बाजी पंजाब ने मारी। पंजाब के सलामी बल्‍लेबाज प्रियांश आर्य ने इस मैच में शतक ठोका था। उन्‍होंने 7 चौकों और 9 छक्‍कों की मदद से 42 गेंदों पर 103 रन ठोक दिए थे। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था। अब पंजाब किंग्‍स की मालकिन प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य पर प्‍यार लुटाया है।

प्रीति जिंटा ने की पोस्‍ट

प्रीति जिंटा ने प्रियांश आर्य के लिए खास पोस्‍ट की है। इस पोस्‍ट में जिंटा ने कहा कि मैच की रात खास थी और सभी ने एक उज्ज्वल सितारे का जन्म देखा। उन्‍होंने याद किया कि कैसे वह कुछ दिनों पहले टीम के कुछ अन्य युवाओं के साथ प्रियांश से मिली थीं और उन्हें लगा कि दिल्ली का बल्लेबाज शांत, शर्मीला और विनम्र है।

प्रीति जिंटा ने एक्‍स पर लिखा, ष्पिछली रात बहुत खास थी। हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल देखा, एक दिग्गज की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म! मैं कुछ दिन पहले अपने कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ 24 वर्षीय प्रियांश आर्य से मिली थी। वह शांत, शर्मीला और विनम्र था और पूरी शाम उसने एक शब्द भी नहीं बोला।ष्

आर्य ने सभी को चौंका दिया

जिंटा ने कहा कि इस पारी के दौरान प्रियांश की प्रतिभा ने सभी को चौंका दिया और उनके आक्रामक क्रिकेट ने पूरे भारत को चौंका दिया। च्ठज्ञै के मालिक ने युवा सलामी बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैसे कर्म शब्दों से ज़्यादा जोर से बोलते हैं और उन्होंने उसे मुस्कुराते और चमकते रहने के लिए कहा और उसकी मनोरंजक पारी के लिए उसे धन्यवाद दिया।

जिंटा ने कहा, कल रात मैं उनसे मुल्‍लापुर क्रिकेट स्टेडियम में मैच के दौरान फिर से मिली। इस बार उनकी प्रतिभा ने सबको चौंका दिया और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली ने न केवल मुझे बल्कि पूरे भारत को चौंका दिया। उन्होंने 42 गेंदों पर 103 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ने लिखा, प्रियांश आर्या, आप पर बहुत गर्व है। आप इस बात का एक शानदार उदाहरण हैं कि कैसे काम शब्दों से ज्‍यादा जोर से बोलते हैं। मुस्कुराते और चमकते रहिए और न केवल मेरा बल्कि खेल देखने आए सभी लोगों का मनोरंजन करने के लिए धन्यवाद। मैदान पर और मैदान के बाहर कई और यादगार पलों के लिए शुभकामनाएं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad