Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में 11 और 12 अप्रैल को रोडवेज ड्राइवर भर्ती मेला, 50 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

SV News

संविदा पर रखें जाएंगे चालक, दो दिनों तक चलेगा रोजगार मेला

महिला-पुरुष दोनों वर्ग के 58 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एक बार फिर से अपनी ड्राइवर (चालक) मेला भर्ती शुरू कर रहा है। 11 व 12 अप्रैल को यह भर्ती मेला सिविल लाइंस बस अड्डे पर लगेगा। 50 से अधिक पदों पर होने वाली इस भर्ती में आवेदक सीधे पहुंचकर अपना आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आठवीं पास उम्मीदार आवेदन के लिए पात्र होंगे।
उम्र 23 वर्ष छह माह से लेकर 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस, छह माह के अंदर बना जाति प्रमाणपत्र होना चाहिए। अभ्यर्थी अपने सभी कागजात के साथ बस अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां उन्हें अपना फार्म जमा करना होगा।
अनुसूचित जाति-जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये व अन्य श्रेणी के आवेदकों के 100 रुपये नगद शुल्क रखा गया है। प्रथम ट्रेड टेस्ट में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का दूसरा टेस्ट प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एलेन फारेस्ट कानपुर में होगा।
संविदा चालकों को 2.06 किमी की दर से पारिश्रमिक का भुगतान होगा। सिविल लाइंस डिपो के एआरएम जयकरन प्रसाद ने बताया कि एक महीने में 22 दिन व अधिक ड्यूटी करने तथा न्यूनतम 5000 किमी संचालित करने करने पर 3000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी होगा।
ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर पांच लाख का बीमा व गंभीर रूप से घायल होने पर यात्री राहत योजना के अंतर्गत नियमानुसार धनराशि भी दी जाएगी। ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड में स्वयं व माता-पिता के नाम में अंतर नहीं होना चाहिए। महिला या पुरुष कोई भी योग्य उम्मीदवार इसमें हिस्सा ले सकता है।

पद का नाम- चालक

शैक्षिक योग्यता- न्यूनतम आठवीं पास

लंबाई- पांच फुट तीन इंच

आयु- 23.5 से 58 वर्ष तक

मेला तिथि- 11 व 12 अप्रैल

स्थान- सिविल लाइंस बस अड्डा

संपर्क सूत्र- 9519567890, 6394814257

मानदेय- 2.06 रुपये प्रति किलोमीटर के अनुसार

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad