Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

25 कारोबारी फाइव स्टार होटल और रिसॉर्ट बनाने को आगे आए कारोबारी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान को अब पर्यटन सुविधाओं का संबल मिल रहा है। आने वाले वर्षों में प्रयागराज निवेश, सुविधाओं और अनुभवों का संगम बनकर देश के नक्शे पर नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा। इसकी ताजा मिसाल है कि कई नामी कंपनियां और होटल ग्रुप प्रयागराज में बजट होटल, रिसॉर्ट और निजी आवासीय पर्यटन इकाई स्थापित करने के लिए आगे आए हैं। 25 लोगों ने पर्यटन विभाग से छूट के लिए आवेदन किया है।
पवित्र संगम नगरी अब केवल धार्मिक या ऐतिहासिक दृष्टि से नहीं, बल्कि आधुनिक पर्यटन सुविधाओं के लिहाज से भी एक प्रमुख गंतव्य बनने की ओर अग्रसर है। पर्यटन नीति के तहत मिलने वाली सब्सिडी, टैक्स छूट और सुविधाओं ने निजी निवेशकों को आकर्षित किया है।
इसमें होटल नियोन कविता अंजनी पांडेय, पंचवटी ढाबा एवं फैमिली रेस्टोरेंट वैष्णव द्विवेदी, सूर्य प्रयागम शंशाक केसरवानी, स्वागत ग्रैंड अंजू मौर्या, किशोरी होटल एंड हॉस्पिटैलिटी भान सिंह, त्रिवेणी ग्रैंड होटल रविशंकर, राइवल रिबाउंड स्पोर्ट्स एंड एम्यूजमेंट्स प्रा. लि. रोहन वोहरा, प्रयाग एडवेंचर टूरिज्म दिनेश शुक्ल, श्रीजेएमडी फूड्स बल्क एंड कैटरिंग प्रा.लि. भवनीश चुघ, स्काई हुड्स हॉस्पिटैलिटी एलएलपी मीनू गुप्ता, आरकेजे हॉस्पिटैलिटी प्रा.लि. उपहार जायसवाल, जीपीकेपी एंड संस एलएलपी अंकित राय, रामप्रिया हॉस्पिटैलिटी अमरेश प्रताप सिंह, यूपी सेफ्टी क्लास वर्क प्रा.लि. नीता अग्रवाल, प्रयागराज हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. हिमांशु केसरवानी, शौर्य नेचूरोपैथी एंड रिसार्ट इंडिया प्रा. लि. शिवम वर्नवाल, वाल्संस होटल शाश्वत अग्रवाल, रामशंकर तिवारी एवं देवी तिवारी, अभिजीत लैंड इंफ्रा प्रा. लि. अंजनी कुमार यादव, साईधाम लैंड मार्ग राज राजेश्वर गुप्ता, इकावो हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि. अभिषेक गुप्ता, प्रेसीडेंसी इंटरनेशनल होटल एंड प्रा. लि. मुसीर अहमद, रुद्राक्ष दी होटल रचित राज गुप्ता, केसरवानी शीतालय सुरेश चंद्र केसरवानी, गायत्री होटल एंड रिसॉर्ट्स गायत्री सिंह और कई अन्य स्थानीय निवेशक शामिल हैं।
पर्यटन पालिसी 2022 के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के निवेश पर 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी, स्टांप ड्यूटी माफी, रोजगार प्रोत्साहन, ईको-फ्रेंडली यूनिट्स के लिए विशेष रिबेट और तकनीकी सहायता जैसी योजनाएं दी जा रही हैं। इससे उद्यमियों में विश्वास बढ़ा है। इन होटलों और रिसॉर्ट्स के बनने से न केवल प्रयागराज की पर्यटन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि हजारों लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिलेगा। संगीत, कला, खानपान और सांस्कृतिक आयोजनों को मंच भी मिलेगा, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक गतिशीलता बढ़ेगी।

प्रदेश पर्यटन नीति 2022 के तहत जिले में 25 व्यवसायियों द्वारा जिले में होटल और रिसॉर्ट खोलने की योजना है। इन्होंने छूट के लिए आवेदन किया है। इन्हें स्टाम्प शुल्क एवं पंजीकरण शुल्क में 100 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। अगर रजिस्ट्री महिला के नाम होगी तो पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाएगी। - अपराजिता सिंह, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad