Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जिले में ग्रीष्मावकाश में समर कैम्प के सकुशल क्रियान्वयन हेतु सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मुख्य विकास अधिकारी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों सहित सभी हितधारकों का स्वागत किया गया। समर कैम्प के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जिला विद्द्यालय निरीक्षक ने ऐसे रचनात्मक एवं क्रियात्मक आयोजनों से विद्द्यार्थिओं को एक ऐसा मंच प्राप्त हो रहा है जिसके माध्यम से विद्द्यार्थी अपनी अंतर्निहित क्षमता एवं प्रतिभा को निखार सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों एवं प्राइवेट विद्द्यालयों में होते थे। हमें ख़ुशी है कि सरकार के इस प्रयास से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के हमारे बच्चे पढ़ाई के साथ साथ कौशलात्मक दक्षता प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में मुख्यचिकित्सा अधिकारी सहित उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिला विद्द्यालय निरीक्षक से समन्वय बनाकर बच्चों के हित में अपने से सम्बंधित दायित्वों का निर्वहन अवश्य करें। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि समर कैम्प के सफल आयोजन में कोई कठिनाई होगी तो मैं व्यक्तिगत रूप से बच्चों के हित उसका समयबद्ध समाधान कराते हुए बच्चों की रचनात्मकता हेतु हर सम्भव प्रयास करुँगी। सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों ने कहा कि छात्र हित में समस्त सुविधाएं ससमय उपलब्ध करायी जायेगी। उपस्थित सभी प्रधानाचार्य आयोजन के प्रति उत्साहित रहें। अंत में सभी को धन्यवाद देते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गयी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad