आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता की पिटाई के विरोध में साथी अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट चौराहे पर सड़क जाम कर दिया है। इससे आवागमन बाधित हो गया है। पुलिस ने यातायात की व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए रूट डायवर्जन कर दिया है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने वकील की पिटाई की है जिससे उसका सिर फट गया है। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अधिवक्ता सड़क पर बैठ गए हैं। मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई है। पुलिस के अधिकारी सड़क पर बैठे अधिवक्ताओं को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।