Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कई जिलों के जिला जजों का स्थानांतरण, संजीव कुमार बने प्रयागराज के नए जनपद न्यायाधीश

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 30 अप्रैल 2025 को एक अधिसूचना जारी कर 41 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के स्थानांतरण की घोषणा की है। अलीगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रयागराज के रूप में स्थानांतरित किया गया है। प्रयागराज के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष राय को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुजफ्फरनगर के रूप में स्थानांतरित किया गया है।
वहीं, कौशाम्बी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुपम कुमार को अलीगढ़, महोबा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश यादव को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशाम्बी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। रामपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रतापगढ़ के रूप में स्थानांतरित किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रतापगढ़ अब्दुल शाहिद को पीलीभीत स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा मयंक चौहान, पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर को औरैया, दुर्ग नारायण सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भदोही अब चंदौसी में संभल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। विदुषी सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हापुड़ को महोबा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। संजय कुमार-VII, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, औरैया का स्थानांतरण बिजनौर में हुआ है।
कमलेश कुच्छल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संभल अब झांसी में इसी पद पर रहेंगी। पदम नारायण मिश्रा का झांसी से मुरादाबाद, भानु देव शर्मा का मुरादाबाद से रामपुर स्थानांतरण किया है। उत्कर्ष चतुर्वेदी को बहराइच से बलरामपुर और प्रतिमा श्रीवास्तव को लखनऊ से बाराबंकी स्थानांतरित किया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad