मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को प्रयागराज जनपद गर्म रहा। पारा 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी की मार अभी और झेलनी पड़ेगी। वहीं, भीषण गर्मी के चलते पांच लोग लू लगने की वजह से स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती हुए। इन लोगों को बुखार, जी मिचलाने, चक्कर आने, पेट में दर्द और घबराहट जैसी समस्याएं रहीं। फिलहाल, इन सभी मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार को सुबह से ही गर्मी का प्रकोप हावी होने लगा। करीब आठ बजे के बाद तेज धूप ने परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी। दोपहर 12 बजे के बाद ऐसा लगने लगा जैसे आसमान से आग बरस रही हो। तेज धूप की वजह से सड़कें भट्ठी की तरह धधकने लगीं।
वहीं, बीच-बीच में चलीं गर्म हवाओं ने परेशानी और बढ़ाने का काम किया। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक सड़कों पर कम चहल-पहल देखने को मिली। अधिकांश लोगों ने तेज धूप को देखते हुए घर पर ही रहना सही समझा।मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लोगों को हीटवेव से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
इन बातों का रखें ध्यान
1- दोपहर 12 से तीन बजे तक धूप में निकलने से बचें।
2- दिनभर में बार-बार पानी पीते रहें, भले ही प्यास न लगी हो।
3- गर्मी में हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनने से शरीर गर्म नहीं होता।
4- धूप में निकलते समय छाते, टोपी आदि का इस्तेमाल करें।
5- शराब, कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन से बचें, यह डिहाइड्रेशन का करण बनते हैं।
6- गर्मियों में पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, इसलिए हल्का भोजन करें और तले-भुने भोजन से बचें।
7- पर्दों, शेड्स या रिफ्लेक्टिव विंडो कवरिंग के साथ पंखे-कूलर का इस्तेमाल करें, वेंटिलेशन का ध्यान रखें।
आपदा संबंधी सहायता के लिए जारी नंबर
1- एम्बुलेंस : 108
2- पुलिस : 112
3- राहत आयुक्त कार्यालय : 1070
4- जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर कंट्रोल रूम : 0532-2641577, 0532-2641578
प्रदेश के सबसे गर्म जिले
1- प्रयागराज : 44.4 डिग्री सेल्सियस
2- हमीरपुर : 44.2 डिग्री सेल्सियस
3- आगरा और सुल्तानपुर : 43.6 डिग्री सेल्सियस
4- कानपुर और वाराणसी : 43.2