Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

अंग्रेजी शराब की 42 बोतलें एवं कार के साथ पांच शराब तस्कर गिरफ्तार

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम द्वारा अवैध 659 अदद टेट्रा पैक व 42 अदद बोतल अंग्रेजी शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन (स्विफ्ट डिजायर) के साथ पांच नफर अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। 
अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को मुखबीर के सूचना के आधार थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत राबर्टगंज तिराहा के पास से पांच नफर अभियुक्तगण मनीष कुमार पुत्र धर्मवीर राम निवासी रामकृष्ण नगर, पटना, बिहार, अभय कुमार जाटव पुत्र लालू राम जाटव निवासी पूर्वी अशोक नगर, कंकड़बाग, पटना बिहार, अमन कुमार पुत्र जितेन्द्र प्रसाद निवासी पूर्वी राम कृष्णनगर, पटना बिहार, आकाश कुमार पुत्र राजनीति शाह निवासी मंसूरचक, मसुरचाक, बेगुसराय बिहार व विकाश कुमार जायसावाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी अहमलपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से स्विफ्ट डिजायर कार वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में रखे पांच ट्राली बैंग व चार पिठ्ठू बैंग में रखी हुई अवैध 659 अदद टेट्रा पैंक (प्रत्येक 180 ML) व 42 अदद बोतल (प्रत्येक 750 ML) अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। उसके बाद अभियुक्तों को जेल भेजा दिया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। 
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बिहार में मांग के अनुसार शराब को खरीद कर महगे दामों पर सप्लाई करते हैं। जिससे हम लोगो को अच्छा धन प्राप्त होता है जिसें आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad