प्रयागराज (राजेश सिंह)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के परिणाम में प्रयागराज क्षेत्रीय (रीजन) कार्यालय के विद्यालय इस बार भी कमाल नहीं कर पाए। देश के कुल 17 रीजन में वर्ष 2024 की परीक्षा में सबसे नीचे 17वें स्थान पर रहा प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय इस बार भी वहीं बरकरार है। सफलता प्रतिशत में जरूर पिछली वर्ष की तुलना में कुछ सुधार हुआ है। वर्ष 2024 की परीक्षा में सफलता प्रतिशत 78.25 था, जबकि वर्ष 2025 में 79.53 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। छात्राओं का सफलता प्रतिशत इस बार भी छात्रों से ज्यादा है।
प्रयागराज रीजन में कुल एक लाख 88 हजार विद्यार्थी थे
पिछले वर्ष क्षेत्रीय कार्यालय नोएडा सफलता प्रतिशत प्रयागराज से कुछ बेहतर होने के कारण 16वें स्थान पर था और इस बार भी उसी स्थान पर है। पहले और दूसरे स्थान पर जरूर उलटफेर हुआ है। इस वर्ष 99.60 प्रतिशत सफलता परिणाम के साथ विजयवाड़ा क्षेत्रीय कार्यालय पहले स्थान पर आ गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 99.04 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर था।
इसके विपरीत पिछले वर्ष 99.91 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा विजयवाड़ा इस बार 99.32 प्रतिशत सफलता के साथ दूसरे स्थान पर है। प्रयागराज रीजन में कुल 1,88,200 छात्र-छात्राएं विद्यालयों में पंजीकृत थे, जिसमें से 1,86,164 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और 1,48,063 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण होने वालों में छात्राओं का प्रतिशत छात्रों की तुलना में अधिक है।
छात्रों की तुलना में छात्राओं ने मारी बाजी
84.96 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई हैं, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.78 है। इसके विपरीत वर्ष 2024 की परीक्षा में छात्राओं का सफलता प्रतिशत 91.52 और छात्रों का 85.12 प्रतिशत था। इधर, सीबीएसई की ओर से प्रदेशवार जारी किए गए परिणाम में उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं का सफलता प्रतिशत 80.10 है। इसमें भी छात्रों से छात्राएं आगे हैं। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.10 तथा छात्राओं का 85.82 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश के कुल 3653 विद्यालयों को परीक्षा 1021 केंद्रों पर 15 फरवरी से चार अप्रैल तक कराई गई।
इस बार भी 13 मई
यह संयोग ही है कि सीबीएसई ने वर्ष 2024 की परीक्षा का परिणाम भी 13 मई को घोषित किया था और वर्ष 2025 की परीक्षा का परिणाम भी 13 मई को ही घोषित किया है।