मुंबई भाग गया था गुफरान खान... लौटते ही पकड़ा गया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। हाईवे का कुख्यात लुटेरा और डकैत गुफरान खान को आखिरकार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे चढ़ गया। प्रतापगढ़ के फतनपुर थाने से वह गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था और 50 हजार रुपये का इनामी था। अभियुक्त गुफरान प्रतापगढ़ के ही लीलापुर हंडौर पूरे नाहर गांव का निवासी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह मुंबई भाग गया था, लेकिन वापस घर आते ही एसटीएफ ने घेरेबंदी करके गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि गुफरान खान का एक गैंग है, जो हाईवे पर चोरी, लूट और डकैती करता था। वह अपने साथी नदीम, बृजेश कुमार, शकील, महमूद के साथ मिलकर ट्रकों को निशाना बनाता था। दिसम्बर 2023 में मोहनलालगंज, लखनऊ से सीमेंट की चादर लोड करके चालक बंगाल जा रहा था। प्रतापगढ़ के फतनपुर स्थित तिवारी ढाबा के पास चालक लघुशंका के लिए ट्रक से उतर रहा था, तभी तमंचे के बल पर उसे बोलेरो में अगवा कर लिया गया था।
इसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर चालक को बेहोश किया और उसके 25 हजार नकदी, सीमेंट की चादर लदी ट्रक लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद फरवरी 2024 में एनटीपीसी बारा के पास 14 चक्का कंटेनर में सो रहे ड्राइवर को अगवा करके सात किलोमीटर मारपीट कर छोड़ दिया था और फिर कंटेनर लूट लिया था। इस तरह की कई और घटनाओं को इस गैंग ने अंजाम दिया था।
उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा गया तो गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग निकला। कुछ दिन पहले उसके बारे में पता चला तो इंस्पेक्टर जय प्रकाश राय के नेतृत्व में दारोगा विनय तिवारी समेत अन्य की टीम ने गुफरान खान को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कुल छह मुकदमे दर्ज हैं।