Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में एसटीएफ ने हथियारों के तस्करों को क‍िया ग‍िरफ्तार, पांच पिस्टल बरामद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अयोध्या की टीम ने सोमवार रात एक असलहा तस्कर को कीडगंज स्थित मिंटो पार्क के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच अवैध पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि वह मप्र से इसे खरीदकर लाता था और उप्र के कई जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों में भी बेचता था। इससे वह मोटी रकम कमाता था।
एसटीएफ अयोध्या के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी सोमवार को टीम के साथ प्रयागराज में थे। रात को जानकारी मिली कि कीडगंज स्थित मिंटो पार्क के पास एक बदमाश मौजूद है, जो असलहा तस्कर है। खबर पाते ही एसआइ ने कीडगंज पुलिस से संपर्क किया और फिर फोर्स के साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दी। यहां से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें पांच अवैध पिस्टल मिली। थाने लाकर पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम आलोक सिंह निवासी वीरापुर कमलानगर थाना सोरांव बताया।
एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी के मुताबिक पूछताछ में आलोक ने बताया कि वह मप्र से प्रति पिस्टल 25 हजार रुपये में खरीदकर लाता था। उसे उप्र के विभिन्न जिलों के साथ ही दूसरे राज्यों में 40-50 हजार रुपये में बेच देता था। इससे उसे मोटी रकम मिलती थी। यह धंधा लंबे समय से कर रहा था। मप्र में सरदार जी नामक व्यक्ति से वह इन पिस्टलों को खरीदता था। जहां से वह पिस्टल लेता था, वहां बड़े पैमाने पर इसे तैयार किया जाता है। यही नहीं, उसने अपने गैंग के कुछ सदस्यों के नाम भी बताए हैं, जिनकी एसटीएफ द्वारा तलाश की जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad