Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में आंधी ने मचाई तबाही, पेड़ गिरने से तार-खंभे टूटे, जनजीवन प्रभावित

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। तेज आंधी से बुधवार रात पूरे शहर की बिजली गुल गई। रसूलाबाद में बिजली के तार-खंभों समेत कई जगहों पर पेड़ों की डालियां गिर गईं। इससे घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैंट, अटाला, तिरंगा चौराहा के पास पेड़ की डालियां तारों पर गिर गई। इससे दर्जनों घरों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
स्टैनली रोड कार पर पेड़ की डाल गिर गई। जिस कारण दर्जनों घरों में करीब आधे घंटे तक बिजली गुल रही। इसी तरह धूमनगंज में पेड़ की डाल बिजली तार पर गिरने से कई घरों में बिजली गुल हो गई। इसके अलावा रसूलाबाद में बिजली की तार टूटने से दर्जनों घरों की बिजली गुल हो गई। वहीं, शिवकुटी में तार टूटने से घंटों बिजली गुल रही। इसके अलावा नूरूल्ला रोड, काला दांदा, सुलेमसराय, बलुआ घाट, मीरापुर, हर्षवर्धन नगर, शीशमहल समेत अन्य जगहों पर तक बिजली प्रभावित रही। परेड ग्राउंड में कई छोटे बड़े पेड़ों की डालियां टूट गईं।
बुधवार की देर शाम को अचानक आसमान में छाए काले बादल तेज हवा के साथ जमकर बरसे। तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण इलाके की बत्ती गुल हो गई। जबकि कई जगहों पर पेड़ों की डालियां उखड़ कर वाहनों पर गिर गईं। वहीं, जीटी रोड पर भी काफी देर तक यातायात ठप रहा। लोग भी घरों में दुबके रहे। 
बुधवार की रात तकरीबन 9:30 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ ही देर में तेज हवा के साथ ही मूसलाधार बारिश भी होने लगी। हवा इस कदर तेज थी कि कई जगहों पर घरों की कुर्सियां व अन्य घरेलू सामान उड़ गए। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे मार्ग के किनारे लगे कई विशालकाय पेड़ की डालियां गिर गईं। हालांकि उन्हें हटा कर यातायात बहाल कराया गया।
नई और पुरानी झूंसी में पेड़ों के जद में आने से चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। आवास विकास कॉलोनी के साथ ही हवेलिया, छतनाग रोड, त्रिवेणीपुरम आदि इलाकों में बिजली गुल रही। बिजली के हाई टेंशन तार भी कई जगहों पर टूट कर लटक गए। इसकी वजह से झूंसी समेत पूरे गंगापार में देर रात तक अंधेरा पसरा रहा।
तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण बुधवार रात शास्त्री पुल डीसीएम पलट गई। साथ ही अंदावा से लेकर अलोपी बाग के बीच दर्जनों पेड़ की डालियां भी बीच सड़क पर गिर गई।
जिससे करीब दो किलोमीटर तक भीषण जाम लग गया। सूचना पर पहुंची झूंसी और यातायात पुलिस ने वन वे सिस्टम लागू कर वाहनों को निकलना शुरू किया। हालांकि, देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। बुधवार रात करीब 10 बजे तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश के दौरान वाराणसी की ओर से प्रयागराज की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक शास्त्री पुल पर अचानक पलट गई। हादसे में ट्रक के चालक और खलासी को मामूली चोट आई थी।
बैरहना से हंडिया जा रहे कार चालक रमाशंकर ने बताया कि अंदावा से शहर की ओर आ रहे रास्ते पर एक डीसीएम पलटा हुआ है। इस कारण दोनों ओर के वाहन एक ही लेन पर चलने से जाम की स्थिति बन गई है। वहीं, विभिन्न जगहों पर पेड़ और पेड़ों की डालियां बीच सड़क पर गिरने से रास्ता ब्लॉक हो गया है। किसी तरह वाहन देर रात तक रेंगते हुए आगे बढ़ते रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad