प्रयागराज (राजेश सिंह)। पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई और एयर स्ट्राइक के बाद जिले के कई स्कूलों में बच्चों को एहतियात के तौर पर आतंकी हमले के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही घायलों के बचाव की जानकारी दी गई। सायरन बजाकर बच्चों को विभिन्न तरीके से सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई। गर्ल्स हाईस्कूल (जीएचएस), सेंट जोसेफ सहित कई विद्यालयों में अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों को मॉकड्रिल का अभ्यास कराया गया।
इसी तरह सेंट मैरी कॉलेज में पुलिस, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की ओर से आयोजित एक सत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को आपातकालीन स्थितियों में खुद को सुरक्षित रखने के बारे में जागरूक करना था।