कब्जे से 14810 रुपए बरामद, हिरासत में लिया गया बाल अपचारी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के थाना कौंधियारा पुलिस द्वारा 34.210 किलोग्राम अवैध गांजा व 14810 रुपये तथा परिवहन में प्रयुक्त एक वाहन (एक्सयूवी 500) के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
बता दें कि रविवार को थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, दरोगा चन्द्रशेखर सिंह थाना कौंधियारा, दरोगा अंकित तिवारी, दरोगा मनीष सिंह व दरोगा मृत्युन्जय कुमार ने कौंधियारा पुलिस टीम द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग के दौरान थाना कौंधियारा क्षेत्रान्तर्गत स्थित कैथा पुलिया के पास से दो अभियुक्तगण विपिन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खटनिया जसरा थाना घूरपुर व जय कुमार पुत्र जीवन लाल कुशवाहा निवासी ग्राम तरौल थाना करछना को गिरफ्तार किया गया व बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । कब्जे से 34.210 किलोग्राम अवैध गांजा, 14810 रुपये व परिवहन में प्रयुक्त एक वाहन एक्सयूवी 500 वाहन कार बरामद किया गया।
बरामद गांजा के सम्बन्ध में सभी से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम बेरोजगार हैं। गांजा बाहर से लाकर लोगों को चोरी छिपे बेचकर जीवन यापन करते हैं।