Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

स्नान करने गये किशोर की गंगा में डूबने से मौत, कोहराम

 

sv news

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)।  स्नान करने गए किशोर की गंगा के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी। लगभग दो घंटे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से स्थानीय पुलिस ने गंगा से किशोर का शव बाहर निकाला।  किशोर का शव देखते ही परिजनों में  कोहराम मच गया। शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन प्रयागराज भेजा। 

     थाना क्षेत्र के दिघिया चौकी अंतर्गत नरवर चौकठा गाँव निवासी आदित्य वर्मा (15) पुत्र विजय वर्मा शनिवार सुबह नौ बजे गाँव के नरवर चौकठा गंगा घाट पर स्नान करने गये थे।  स्नान के दौरान गहरे पानी में डूब गया।  घाट पर स्नान करने वाले तमाम लोगों ने घटना की जानकारी मांडा पुलिस को दी।  सूचना पर मांडा थाने व दिघिया चौकी की पुलिस गंगाघाट पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दिघिया चौकी के दरोगा अबू तालिब ने गंगा में कूदकर किसी तरह दो घंटे बाद किशोर को बाहर निकाला,  लेकिन तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। किशोर के मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम छा उठा। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए यसआरयन प्रयागराज भेजा। आदित्य के बड़े भाई सिद्धार्थ वर्मा की बीमारी के चलते तीन साल पहले ही मौत हो चुकी है। तीन बहनें और एक छोटा भाई है।  माँ और पिता विजय वर्मा का रो रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad