Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: पुल‍िस ने तेज क‍िया 'ऑपरेशन हंटर', आधी रात में माफिया के गुर्गों संग 99 हिस्ट्रीशीटरों के बारे में पूछताछ

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक बार फिर ‘ऑपरेशन हंटर’ को तेज किया है। सोमवार आधी रात नगर जोन की पुलिस ने माफिया अतीक के गुर्गों सहित 99 हिस्ट्रीशीटरों के घर की कुंडी खटखटाई। उनके बारे में पूछताछ की और फिर किसी तरह के अपराध में शामिल नहीं होने की हिदायत दी। सड़क और चौराहों पर भी संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की सख्ती के साथ जांच की गई। इस दौरान 42 दो पहिया, 40 चार पहिया वाहन का चालान करते हुए चार वाहनों को सीज किया गया।
आगामी त्यौहार से पहले शांति-व्यवस्था बनाने और अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ‘ऑपरेशन हंटर’ चला रही है। पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार के निर्देश पर डीसीपी सिटी अभिषेक भारती और एडीसीपी सिटी अभिजीत कुमार सोमवार आधी रात सड़क पर उतरे। उन्होंने नगर जोन की पुलिस को अलर्ट करते हुए अभियान शुरू किया। चेन स्नेचिंग, चोरी, डकैती, नकबजनी के मुकदमों में जमानत पर जेल से छूटकर आए अभियुक्तों और हिस्ट्रीशीटरों की टोह ली गई।
चकिया, खुल्दाबाद, धूमनगंज, करेली समेत अन्य इलाकों में रहने वाले माफिया अतीक गैंग के सदस्यों सहित 99 हिस्ट्रीशीटरों के घर पुलिस पहुंची। सिविल लाइंस, जार्जटाउन, कोतवाली, कीडगंज समेत पूरे शहर के प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। इस दौरान तमाम आपराधिक प्रवृत्ति के लोग पकड़े जाने के डर से रास्ता बदलकर भागते रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad