Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: हत्या के मुकदमे में वांछित दो लोग गिरफ्तार, बाल अपचारी भी हिरासत में

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना बारा पुलिस टीम द्वारा हत्या के अभियोग के वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। मंगलवार को थाना प्रभारी बारा कृष्ण मोहन सिंह, कांस्टेबल रजनीश कुमार व कांस्टेबल पवन सोनी ने हत्या के मुकदमे में वांछित दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा और एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया। 
बताया गया कि 19 जून को वादी राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र रामखेलावन यादव निवासी सिध टिकट पण्डित का पुरा थाना बारा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि विपक्षीगण द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नियत से धारधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे धीरेन्द्र प्रताप यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया व चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिवार वाले पहुँचे तो उक्त हमलावरों द्वारा परिवारीजन के अन्य लोगों पर भी जानलेवा हमला कर दिया, जिससे धीरेन्द्र यादव मौके पर बेहोश हो गये व अन्य लोग भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने मुलायम सिंह यादव आदि छः अन्य के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। पूर्व में मुकदमा उपरोक्त के 03 नामजद अभियुक्त मुलायम सिंह यादव, मिथलेश यादव व लालू पुत्रगण लालबहादुर यादव निवासीगण सीध टिकट (पंडित का पुरा) थाना बारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। दौराने इलाज मजरूब धीरेन्द्र यादव की 22 जून को मृत्यु हो गयी, जिनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 103(1) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर विवेचना की जा रही है। वहीं 24 जून मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र बारा से नामजद अभियुक्त विवेक सिंह यादव व रमेश उर्फ दान बहादुर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया व बाल अपचारी उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। 
पूछताछ पर अभियुक्त विवेक सिंह यादव व रमेश उर्फ दान बहादुर यादव उपरोक्त ने बताया कि 18 जून को शाम के समय कुएँ से पानी निकालने की बात को लेकर हमलोग में आपस मे कहासुनी हुई थी। धीरेन्द्र प्रसाद यादव से कहासुनी के दौरान उनके परिवार के अन्य लोग मौके पर आ गये जिससे हम दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी मारपीट के दौरान धीरेन्द्र प्रसाद यादव को काफी चोटे आ गयी थी पता चला है कि, इलाज के दौरान दिनांक 22 जून को धीरेन्द्र की मृत्यु हो गयी है जिस कारण हम तीनों लोग भागने की फिराक में एनटीपीसी नहर पुलिया के पास साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी आप लोगों द्वरा पकड़ लिये गये।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad