मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने जिले में लगातार हुई कई घंटे की भारी बारिश और तेज तूफान से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की मांग शासन प्रशासन से की है। इस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को एसडीएम मेजा से दूरभाष पर बात भी की। सपा नेता ने एसडीएम से कहा कि बारिश और तूफान से क्षेत्र में लोगों को बड़ी क्षति हुई है धन हानि के साथ ही कुछ लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। ऐसे में यथाशीघ्र पीड़ितों को चिन्हित कर स्थानीय और शासन स्तर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाए। प्रदेश सचिव श्री सिंह ने बारिश और तूफान के चलते बाधित हुई विद्युत आपूर्ति को भी जल्द से जल्द बहाल करने की बात कही। बारिश और तेज तूफान के चलते मेजा सहित पूरे यमुनापार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित है। बिजली सप्लाई शुरू न होने के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।