Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

‘चुपचाप पीछे खड़ी रहती तो...’, जब बहू ऐश्वर्या राय के बारे में ऐसी चीज बोल गई थीं सास जया बच्चन

sv news

 नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में बच्चन परिवार को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं, खासकर ऐश्वर्या राय बच्चन (।पेीूंतलं त्ंप ठंबीबींद) की पर्सनल लाइफ को लेकर। कभी ऐश्वर्या के तलाक की खबरें उड़ती हैं तो कभी उनके सास जया बच्चन (श्रंलं ठंबीबींद) के साथ अनबन की अफवाहें... हालांकि, बच्चन परिवार पर्सनल लाइफ को कभी भी पब्लिकली डिस्कस नहीं करता है। मगर कई बार जया अपनी बहू के बारे में खुलेआम बयान दे चुकी हैं।

एक बार ऐसे ही जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय के बारे में एक ऐसा बयान दे दिया था जिसने सभी का ध्यान खींच लिया था। जया ने कहा था कि आखिर वह क्या चीज है जो उन्हें अपनी बहू ऐश्वर्या में पसंद है। इन दिनों उनका पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हो रहा है।

जया ने की थी बहू ऐश्वर्या की तारीफ

एक बार जया बच्चन करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें पसंद है जब ऐश्वर्या चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं। शो में जया ने कहा था, वह बहुत प्यारी है। मैं उससे प्यार करता हूं और तुम्हें पता है कि मैं हमेशा से उससे प्यार करता आया हूं।

जया बच्चन ने यह भी बताया था कि आखिर ऐश्वर्या ही अभिषेक और बच्चन परिवार के लिए क्यों परफेक्ट च्वॉइस हैं। उन्होंने कहा था, मुझे ऐसा ही लगता है, यह बहुत अच्छी बात है कि वह खुद इतनी बड़ी स्टार हैं लेकिन जब हम साथ होते हैं तो मैंने उन्हें कभी खुद को इतना आगे बढ़ाते नहीं देखा और मुझे उनकी यही खूबी पसंद है।

ऐश्वर्या को आइडियल बहू मानती हैं जया

जया ने आगे कहा था, ष्मुझे अच्छा लगता है कि वह चुपचाप पीछे खड़ी रहती है। वह सब कुछ समझ रही है। एक और अच्छी बात यह है कि वह परिवार में घुल-मिल गई हैं और जानती हैं कि कौन अच्छा दोस्त है और कैसा होना चाहिए।ष् उन्होंने ऐश्वर्या को आइडियल बहू भी बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad