प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगापार के मलाक बलऊ के पास रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। मार्पग पर खड़े ट्रक से तेज रफ्तार आटो वाहन टकरा गया। हादसे में आटो चालक व एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि मृतका की बहू व तीन नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद नवाबगंज पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
प्रतापगढ़ जनपद के परानूपुर हथिगवां निवासी गिरजा शंकर द्विवेदी का दारागंज में भी मकान है। रविवार को दारागंज स्थित मकान में आने के लिए उनकी 70 वर्षीय पत्नी जावित्री अपनी बहू कामिनी, नाती आयुष, अनिरुद्ध व वैभव के साथ आटो में सवार होकर निकलीं।
चालक 30 वर्षीय इसहाक अहमद निवासी दानियालपुर नवाबगंज जैसे ही आटो लेकर मलाक बलऊ गांव के पास पहुंचा सामने सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गया। उसमें सवार लोग चीखने-चिल्लाने लगे। राहगीरों के साथ ही आसपास रहने वाले लोग घटनास्थल पर पहुंचे और किसी प्रकार सभी को बाहर निकाला। नवाबगंज पुलिस भी आ गई और सभी को समीप के अस्पताल ले गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस सभी घायलों को तत्काल लेकर अस्पताल पहुंची। डाक्टरों ने सभी की जांच-पड़ताल करने के बाद जावित्री व इसहाक अहमद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कामिनी, आयुष, अनिरुद्ध व वैभव की हालत गंभीर देखकर स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
उधर दुर्घटना के चलते करीब 20 मिनट तक प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। हादसे की जानकारी पाकर मृत जावित्री व इसहाक अहमद के स्वजन एसआरएन अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।