227 शिकायतों में 10 का हुआ मौके पर निस्तारण
कोरांव, प्रयागराज (राजेश सिंह)। तहसील कोरांव में अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पुलिसिया घेरे में संपादित हुआ कुल आई 227 शिकायतों में सिर्फ 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हो सका।
बता दें कि शनिवार को तहसील कोराव में संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी अधिकारी उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह के नेतृत्व में संचालित हुआ जिसमें दूर दराज से आए कुल 227 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई मौके पर सिर्फ 10 शिकायतों का निस्तारण हो सका हड़ताली अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा आई शिकायतों में राजस्व विभाग से 83 पुलिस विभाग से 35 विकास से संबंधित 25 स्वास्थ्य विभाग की 2 समाज कल्याण की 5 और अन्य 77 शिकायतें दर्ज हुई इस दौरान उपजिलाधिकारी आकांक्षा के अलावा तहसीलदार विनय बरनवाल, नायब तहसीलदार डईया राममूर्ति, नायब तहसीलदार बड़ोखर रणविजय सिंह, खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा के अलावा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।