नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 30 लाख किसान लाभार्थियों के खाते में 3200 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मध्य प्रदेश के किसानों को 1156 करोड़, राजस्थान के 7 लाख किसानों को 1121 करोड़, छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड़ और अन्य राज्यों के किसान लाभार्थियों को 773 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
झुंझनू में आयोजित होगा कार्यक्रम
लाभार्थियों को ये राशि वितरण राजस्थान के झुंझनू में एक कार्यक्रम में किया जाएगा। इसमें कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक खरीफ 2025 सीजन से ये तय किया गया है कि सब्सिडी योगदान में राज्य सरकारों की देरी पर 12 प्रतिशत की दर से पेनाल्टी लगाई जाएगी और इसी प्रकार इंश्योरेंस कंपनियों की तरफ से भुगतान में देरी पर कंपनियों को किसानों को 12 प्रतिशत की पेनाल्टी देनी होगी।