प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के गेटमैन की मौत हो गई। ज्वाइंट लाइन के पद पर तैनात गेट मैन त्रिभुवन यादव प्रतापगढ़ में बाघराय इलाके के रहने वाले थे। उनकी ड्यूटी इस समय लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पास 14 सी पूर्वी गेट पर थी। शनिवार को रेलवे ट्रैक पर घूम रहे गोवंश को हटाने के लिए ट्रैक पर गए थे कि इसी दौरान ट्रेन आ गई। जब तक वह समझ पाते उनकी गाड़ी से कटकर मौत हो गई। हादसा सुबह सात बजे हुआ। घटना की रिपोर्ट सूचना मिलने पर स्टेशन पर खलबली मच गई। तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।