युवक के परिजनों ने पड़ोसियों पर जहर देकर हत्या का लगाया आरोप
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत छतवा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं युवक के परिजनों ने पड़ोसियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छतवा गांव निवासी खेतई निषाद का 25 वर्षीय बेटा मोहन निषाद की बुधवार को शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह, चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। युवक के परिजनों ने पड़ोसियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि वह शाम को घर आया और खाना खाया। उसके बाद वह घर वालों से बताया कि उसे घबराहट हो रही है। उसका मन बेचैन हो रहा है। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर छानबीन में जुटी हुई है। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।