मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। रविवार को क्षेत्र के भटौती में हुई प्रयागराज ट्रक यूनियन की बैठक में पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिसमें मेजा विधानसभा क्षेत्र के मेजारोड पांती गांव निवासी समाजसेवी अखिलेश मिश्रा को निर्विरोध प्रयागराज ट्रक यूनियन का तीसरी बार अध्यक्ष बनाया गया है। जिससे ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि ट्रक मालिकों के सामने ओवरलोडिंग के चलते भाड़ा दर कम होने की दशा में उनके समक्ष अपनी गाड़ियों की किश्त अदा कर पाना, उसका मेंटेनेंस करा पाना संभव नहीं दिखाई दे रहा है। इसके लिए इन्होंने सभी ट्रक मालिकों से मानक के अनुरूप पूर्ण रुपेण अंडरलोड चलाने के लिए कहा। तब सभी ने एक स्वर में उसे अंडरलोड चलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीकांत शुक्ला और कार्यक्रम की तैयारियां कामता केशरी और अतुल तिवारी ने किया। इस मौके पर बाबा तिवारी, प्रमोद शुक्ला, रंग बहादुर यादव, दुर्गेश यादव, रामबाबू यादव, लल्लू सिंह, मोनू पाण्डेय, बबलू पाण्डेय, पिंकू यादव, राजन पटेल, प्रदीप पटेल, बबलू सोनी, दानिश फसीही, मकसूद समेत कई ट्रक यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।