मेजा, प्रयागराज (राजेश सिंह/दीपक शुक्ला)। मंगलवार सुबह लगभग छह बजे इलाकाई थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत चौकी-बगहा गांव के समीप स्कूल बस और सीएनजी ऑटो रिक्शा में जबरदस्त भिड़ंत होने पर एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक की शिनाख्त औता निवासी रितेश के रूप में हुई है। जबकि उसका दूसरा भाई ऋषभ घायल। सूचना पर पहुंची चौकी सिरसा की पुलिस व एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले जाया गया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।