Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कुर्क खेत में धान की रोपाई करने पर पूर्व विधायक विजय मिश्रा की पत्नी समेत पांच नामजद

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गैंग्सटर एक्ट के तहत कुर्क किए गए खेत में धान की रोपाई करने वालों के खिलाफ आखिरकार मुकदमा दर्ज हो गया। लेखपाल अखिलेश कुमार यादव की तहरीर पर हंडिया पुलिस ने ज्ञानपुर भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा की पत्नी रामलली, उसके सहयोगी सतीश मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा उर्फ बऊ और बिंदो देवी को नामजद किया गया है।

जांच में यह भी पता चला है कि जब्त किए गए मकान पर टिनशेड डालकर मवेशियों को भी बांध दिया गया था। ज्ञानपुर भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ वर्ष 2003 में मुकदमा लिखा गया था। उस मामले में विजय मिश्रा की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई की थी, इसमें खपटिहा स्थित खेत और मकान भी था। जमीन पिछले कई वर्षों से परती पड़ी थी, लेकिन इस बार किसी ने उसमें धान की रोपाई कर दी।

फसल बढ़ने लगी तो इसकी जानकारी अधिकारियों को हुई, जिसके बाद शनिवार को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। खेत के पास से एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जिसे सीज कर दिया गया। सोमवार को हंडिया के लेखपाल अखिलेश कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर दी।

इसमें कहा गया है कि गैंग्सटर एक्ट के मुकदमे में 24 अक्तूबर 2009 में खपटिहा गांव में स्थित पूर्व विधायक और उसकी पत्नी रामलली मिश्रा की जमीन व दो मंजिला मकान कुर्क किया गया था। एसडीएम हंडिया को दोनों संपत्तियों का प्रशासक नियुक्त किया गया था।

जांच में पता चला कि रामलली मिश्रा व उसके सहयोगी सतीश मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रेमशंकर मिश्रा ने खेत की जोताई कराकर धान की रोपाई कराई थी।

मकान टिनशेड लगाकर बिंदु देवी पत्नी मनीष मिश्रा पशुओं को बांध रही थी। इसी आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत का कहना है कि लेखपाल की तहरीर पर रामलली समेत पांच के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad