बीते दिनों मेजा में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का नहीं हुआ खुलासा, एक बार फिर मिला पुलिस को खुला चैलेंज
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्राइम कंट्रोल करने में मेजा पुलिस लगातार नाकाम साबित हो रही है। पिछले दो माह में लूट सहित कई संगीन वारदातें घटित हो चुकी हैं। वारदातों का मेजा पुलिस पर्दाफाश तो दूर सुराग़ भी नहीं लगा सकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम फिर लूट की खबर ने पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे। एक माह के अंदर लगातार दूसरी बार लूट होना पुलिस की नाकामी को दर्शाता है। देखा जाए तो मेजा पुलिस की नाकामी के चलते लूटेरों के हौसले बुलंद हैं और लगातार लूट की घटना को अंजाम देकर लूटेरे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। लेकिन मेजा पुलिस खाली लकीर पीटती नज़र आ रही है। मेजा में पुलिसिंग व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो चुकी है। बुधवार देर शाम मेजा खास निवासी इब्राहिम अंसारी को बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बनाया है। बदमाश कमरे के अंदर घुसकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। आरोप है कि विरोध करने पर भुक्तभोगी की पिटाई की गई। जिससे वह जख्मी हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित मेजा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लूट की सूचना दी। बताया जाता है कि बैग में स्वयं सहायता समूह के डेढ़ से तीन लाख रुपए थे। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने कमरे के अंदर दाखिल हो गए और स्वयं सहायता समूह की लगभग डेढ़ से तीन लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
सीपी साहब.. महज 15 दिन पहले मेजा थाना क्षेत्र के एक सर्राफा व्यापारी से अपाची बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसका आपकी पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई। वहीं बुधवार की देर शाम लूट की दूसरी घटना होने पर व्यापारियों में दहशत का माहौल है। फिलहाल लूट की घटना की क्या सच्चाई है यह पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लूट की घटना कहां तक सही है और कहां तक नहीं, यह जांच का विषय है। लेकिन सीपी साहब... सवाल तो बनता है आखिर कब तक होता रहेगा अपराध और मेजा में लूट और कब तक नाकाम होती रहेगी आपकी खाकी। मामले में थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय से फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो पाई।