Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पूर्व विधायक स्व. जवाहर की 29वीं पुण्यतिथि मनाई गई

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी नेता, पूर्व विधायक स्व. जवाहर यादव उर्फ़ पंडित की 29वीं पुण्यतिथि आज उनके आवास अशोकनगर में मनाई गई।वर्तमान में फूलपुर तत्कालीन झूंसी विधानसभा से विधायक रहे स्व. जवाहर यादव उर्फ़ पंडित की 13अगस्त 1996 को सिविल लाइन्स इलाके में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।उनकी पत्नी श्रीमती विजमा यादव सपा से ही चार बार( दो बार फूलपुर एवं दो बार प्रतापपुर )से विधायक हैं।

  आज उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं समर्थकों ने भारी तादात में इकट्ठे होकर स्व जवाहर यादव के चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधायक श्रीमती विजमा यादव सहित पार्टी के नेताओं ने भावपूर्ण उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. पंडित ज़ी संघर्ष की मिशाल थे। जिस बेरहमी सेउनकी हत्या की गई वह दिल दहला देने वाली थी। भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए श्रीमती विजमा यादव ने कहा कि पंडित ज़ी की हत्या में नामजद आरोपी को सरकार ने सजा माफ करमेरे परिवार ही नहीं बल्कि आम जनता के साथ धोखा किया है। सरकार अपराधी को रिहा कर अपराध को बढ़ावा देने में लगी है।उन्होने कहा कि मुझे मा. न्यायालय पर आज भी भरोसा है। 

  इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, कृष्ण मूर्ति सिंह,अमरनाथ मौर्य, संदीप यादव, दान बहादुर मधुर, मदन यादव, नितिन, शांति प्रकाश, कविता पटेल, सचिन श्रीवास्तव, जीतलाल, जगदीश,धर्म पाल, शकील अहमद,पूर्व प्रमुख संदीप यादव, रंजीत सुलाकी, भोला यादव, सुरेश यादव, अनंत लाल, सऊद अहमद, रंग बहादुर पटेल आदि मौजूद रहें।


إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad