प्रयागराज (राजेश सिंह)। जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की टंकी सहित दूसरे स्थान पर लगाए गए सोलर पैनल को चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया है। प्रयागराज से लेकर प्रतापगढ़ तक चोरी की 18 घटनाओं को कारित करने वाले चार चोरों की गिरफ्तारी की गई है। उनके कब्जे से चोरी के 18 सोलर पैनल और पिकअप वाहन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को गुरुवार शाम पुलिस लाइन सभागार में डीसीपी गंगानगर गुलदीप सिंह गुनावत, एसीपी जंग बहादुर यादव ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि थरवई, सोरांव और मऊआइमा में जल जीवन मिशन योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनल की चोरी का मुकदमा लिखा गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर सोरांव किशन, दारोगा अभयचंद्र, धीरज प्रजापति, एसओजी प्रभारी गंगानगर सुखचौन तिवारी सहित अन्य की टीम लगाई गई। टीम ने गुरुवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि मऊआइमा के लोकापुर बिसानी गांव निवासी संगम लाल अपने पिता के नाम पर खरीदी गई पिकअप को लेकर चलता था। वह लोहार का पुरवा सोरांव के दिनेश कुमार सरोज, सिकंदपुर मऊआइमा के यशवंत उर्फ गोरेलाल और उसी गांव के अमन सिंह के साथ चोरी करता था।
जल जीवन मिशन योजना के तहत लगाए गए सोलर पैनल वाले स्थान असुरक्षित होने के कारण टारगेट पर रखते थे। पानी की टंकी सहित दूसरे स्थान पर लगे सोलर पैनल को चुराकर सुरक्षित स्थान पर रखते थे। इसके बाद कबाड़ी या दूसरे लोगों को बेचकर पैसा कमाकर परिवार पर खर्च करते थे।
पिछले कुछ दिनों में इसी गैंग ने थरवई, सोरांव, मऊआइमा में चोरी की घटना कारित की। प्रयागराज के अलावा प्रतापगढ़ में भी सोलर पैनल चुराने की बात आरोपितों ने स्वीकार की है। उसके संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।