Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ट्रंप टैरिफ वॉर के बीच भारत का कड़ा एक्शन, अमेरिका के लिए बंद की पोस्टल सर्विस

sv news


नई दिल्ली। ट्रंप टैरिफ वार के बीच भारत ने अमेरिका पर एक्शन लिया है। डाक विभाग (डीओपी) ने शनिवार को कहा कि उसने 25 अगस्त से अमेरिका जाने वाली सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

हालांकि, इस निलंबन से 100 डॉलर तक के मूल्य के पत्रों, दस्तावेजों और उपहारों को छूट दी गई है। संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन छूट प्राप्त श्रेणियों को सीबीपी और यूएसपीएस से आगे स्पष्टीकरण मिलने के बाद, अमेरिका में स्वीकार और प्रेषित किया जाना जारी रहेगा। इसमें आगे कहा गया है, विभाग सभी हितधारकों के साथ समन्वय में विकसित स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और जल्द से जल्द सेवाओं को सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

डाक विभाग ने अमेरिकी प्रशासन की ओर से 30 जुलाई, 2025 को जारी किए गए कार्यकारी आदेश पर ध्यान दिया है, जिसके तहत 29 अगस्त, 2025 से 800 डॉलर तक के मूल्य के सामानों के लिए ष्शुल्क-मुक्त न्यूनतम छूटष् वापस ले ली जाएगी। इसके परिणामस्वरूप, अमेरिका के लिए भेजी जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय डाक वस्तुएं, चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो, देश-विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम (प्म्म्च्।) टैरिफ ढांचे के अनुसार सीमा शुल्क के अधीन होंगी।

हालांकि, 100 डॉलर तक के मूल्य की उपहार वस्तुएं शुल्क से मुक्त रहेंगी। कार्यकारी आदेश के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय डाक नेटवर्क के माध्यम से शिपमेंट पहुंचाने वाले परिवहन वाहक, या अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (ब्ठच्) की ओर से अनुमोदित अन्य ष्योग्य पक्षष्, डाक शिपमेंट पर शुल्क वसूलने और भेजने के लिए बाध्य हैं।

अमेरिका ने क्या कहा?

परिणामस्वरूप, अमेरिका जाने वाली एयरलाइन कंपनियों ने परिचालन और तकनीकी तैयारी की कमी का हवाला देते हुए 25 अगस्त, 2025 के बाद डाक खेप स्वीकार करने में असमर्थता व्यक्त की है। मंत्रालय ने कहा, जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी सामग्री बुक कर ली है जो इन परिस्थितियों के कारण अमेरिका नहीं भेजी जा सकती, वे डाक शुल्क वापसी की मांग कर सकते हैं। डाक विभाग ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त करता है और आश्वासन देता है कि अमेरिका के लिए जल्द से जल्द पूर्ण सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad