Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बाढ़ में फंसे गांवों तक नाव से पहुंचे विधायक, हथसरा समेत कई गांवों में वितरित की राहत सामग्री

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना क्षेत्र में गंगा और टोंस की बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है। दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं और उनका ज़मीनी संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। ऐसे संकट के समय में करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद ने मोर्चा संभालते हुए नाव के सहारे बाढ़ से घिरे गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाई।
विधायक ने बुधवार को हथसरा, पनाश, देहली भगेसर, बसही, और पोतनीहा गांवों में खुद राहत सामग्री बांटी। सबसे खराब हालात हथसरा गांव के हैं, जहां संपर्क मार्ग पूरी तरह टूट चुका है और गांव टापू में तब्दील हो गया है। नाव से पहुंचे विधायक ने ग्रामीणों को राशन, पीने का पानी, दवाइयां, मोमबत्तियां, माचिस आदि आवश्यक सामग्री वितरित की।
इस मौके पर एसडीएम करछना आकांक्षा सिंह करछना ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सरोज कमलेश द्विवेदी, नन्हें प्रधान, त्रिवेणी प्रसाद पाण्डेय, मंचू सिंह पार्षद, रजेश निषाद, पप्पू त्रिपाठी, शिव गणेश पटेल, श्यामा बहादुर निषाद (पूर्व प्रधान), और कटका के प्रधान पवन निषाद मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad