तिरंगा यात्रा में सम्मिलित लोग उत्साह के साथ देशभक्ति की भावना एवं राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा से दिखे ओत-प्रोत
प्रयागराज (राजेश सिंह)। हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। तिरंगा यात्रा को जिलाधिकारी के द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नं0-3 से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। तिरंगा यात्रा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट नं0-03 से प्रारम्भ होकर सिविल लाइन हनुमान मंदिर चौराहा से होते हुए पुनः शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट नं0-3 आकर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा में बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग 2500 शिक्षक, स्काउट टीम एवं स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए। तिरंगा यात्रा के समय लोग उत्साह के साथ देशभक्ति की भावना एवं राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा से ओत-प्रोत रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, प्रशिक्षु आईएएस अनिमेश वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह सहित बेसिक शिक्षा एवं शिक्षक संगठनों के अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।