प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को संगम सभागार में जनपद की सभी तहसीलो की कार्यपद्धति में सुधार लाये जाने के सम्बंध में सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अपर जिलाधिकारीको के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अपर जिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसीलों के लम्बित वादों का नियमित रूप से अनुश्रवण करने एवं 52 बिंदु के इंडिकेटिव प्वाइंटर पर समीक्षा करने और शीघ्रता से निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को नियमित रूप से न्यायालय में वादों की सुनवाई करने एवं वादों का शीघ्रता का निस्तारण करने हेतु कहा है।
जिलाधिकारी ने बैठक में राजस्व से संबंधित सभी अधिकारियों को नियमित रूप से कोर्ट में बैठने एवं मुकदमो की नियमित सुनवाई करते हुए वादों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी राजस्व से संबंधित अधिकारियों को 3 एवं 5 वर्ष से अधिक समय से लंबित वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष से अधिक समय से लंबित कोई भी वाद अनिस्तारित नहीं रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि 6 माह से अधिक समय से लम्बित वादों के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उनको भी शीघ्रता से निस्तारित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि धारा-34, धारा-67, धारा-116 के मामले जो कि छः माह से अधिक समय से लम्बित है, उन्हें इसी माह निस्तारित करने के निर्देश दिए है। धारा-80 के मामलों की प्रतिदिन समीक्षा करते हुए जो भी मामले लम्बित है, उन्हें तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।