Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

न्‍यूजीलैंड के नाम रहा पहला दिन, गेंदबाजों के बाद बल्‍लेबाजों ने मचाई तबाही

sv news

नई दिल्‍ली। जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन का खेल अब समाप्‍त हो गया है। पहला दिन पूरी तरह न्‍यूजीलैंड टीम के नाम रहा। पहले गेंदबाजों और फिर बल्‍लेबाजों ने तबाही मचाई। स्‍टंप तक न्‍यूजीलैंड ने 49 रन की बढ़त बना ली है।

125 रन पर सिमटी जिम्‍बाब्‍वे टीम

मुकाबले की बात करें तो जिम्‍बाब्‍वे ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। मैट हेनरी और डेब्‍यू टेस्‍ट खेल रहे जकारी फाउलकेस के तूफान के चलते जिम्‍बाब्‍वे टीम पहली पारी में 125 रन पर सिमट गई। जिम्‍बाब्‍वे की ओर से ब्रेंडन टेलर ने सबसे ज्‍यादा 44 रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर क्रेग एर्विन ने नाबाद 33 रन की पारी खेली।

मैट हेनरी ने खोला पंजा  

निक वेल्च और सीन विलियम्स ने 11-11 रन बनाए। कप्‍तान क्रेग एर्विन ने 28 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा के बल्‍ले से 5 रन निकले। ब्रायन बेनेट और ट्रेवर ग्वांडू का खाता तक नहीं खुला। विंसेंट मासेकेसा ने 1, ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 3 और तनाका चिवांगा ने 4 रन बनाए। मैट हेनरी ने 5 और जकारी फाउलकेस ने 4 विकेट चटकाए। मैथ्यू फिशर के खाते में 1 विकेट आया।

न्‍यूजीलैंड की शुरुआत रही तूफानी

पहली पारी में बल्‍लेबाज करने उतरी न्‍यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। डेवोन कॉनवे और विल यंग के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की पार्टनरशिप हुई। ट्रेवर ग्वांडू ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने विल यंग को बोल्‍ड किया। यंग ने 101 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 11 चौके निकले। स्‍टंम तक डेवोन कॉनवे 79 रन और जैकब डफी 8 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे दिन न्‍यूजीलैंड की नजर बड़े स्‍कोर पर होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad