Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

बिजली के टावर पर चढ़कर युवती ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बोली- शादी तो उसी लड़के से करूंगी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शोले फिल्म क्या बनी, मानो लोगों को अपनी बात मनवाने का एक जरिया मिल गया। कोई पानी टंकी पर चढ़ जाता है तो कोई बिजली के टावर पर। हालांकि अपनी बात रखने का यह तरीका शायद ठीक नहीं है, क्योंकि इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है। और तो और टावर आदि पर चढ़ने वाले के नीचे उतारने तक परिवार के सदस्य और पुलिस की सांसें भी अटकी रहती हैं। 
ऐसा ही एक मामला प्रयागराज में गंगापार के सोरांव इलाके में हुआ। यहां के एक बाग में शुक्रवार दोपहर एक किशोरी बिजली के टावर पर चढ़ गई। उसने करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान उसके परिवार के लोगों के साथ ही नीचे खड़े ग्रामीण ईश्वर से किशोरी के सकुशल नीचे आने की प्रार्थना करते रहे। किशोरी अपने पड़ोस के गांव के एक किशोर से शादी की जिद ठान बैठी थी। शादी नहीं करने पर उसने टावर से कूद कर जान देने तक की धमकी भी दे डाली। उसके परिवार वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मशककत के बाद समझा-बुझाकर नीचे उतारा और स्वजन को सौंप दिया। किशोरी का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला, इस बीच सैकड़ों लोग मौके पर जमा थे। सोरांव के एक गांव का रहने वाला नाबालिग युवक इस्माइलपुर बाजार में खरीदारी करने आता था। उसी बाजार में एक नाबालिग युवती भी खरीदारी करने आती थी। बाजार आने-जाने के दौरान दोनों में प्यार पनपा तो एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। इस दौरान युवक पुणे में मजदूरी करने चला गया। लड़की से रोज उसकी फोन पर बात होती रही। बताते हैं कि गुरुवार की रात किशोरी उक्त युवक से बात करते हुए पकड़ी गई तो स्वजन ने उसे डांटते हुए दोबारा बात नहीं करने की हिदायत दी। स्वजन की रोक-टोक से गुस्साई लड़की शुक्रवार दोपहर बाग में स्थित हाइ वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई और प्रेमी से शादी नहीं कराने पर जान देने की बात कही। घटना देख आस पास के लोगों ने लड़की के परिवार को सूचित किया । मौके पर पहुंचे स्वजनो ने मिन्नते कर युवती को उतरने को कहा लेकिन वह नहीं उतरी। सूचना पर पहुंचीं पुलिस के समझाने बुझाने के बाद युवती टावर से उतरी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad