प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी किये जाने के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। विकास भवन स्थित गंगा सभागार में विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य एवं विधायक फूलपुर दीपक पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा पुष्पगुच्छ देकर विधायकों का स्वागत किया गया, जिसमें संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मण्डल जिला कृषि रक्षा अधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा, डी0डी0एम0 नाबार्ड, परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण समेत कृषि विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, कृषि सखी तथा जनपद के कृषक भाईयों एवं बहनों द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की सराहना की गयी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनपद वाराणसी के सेवापुरी विकासखण्ड के ग्राम बनौली से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की गयी, जिसमें उ0प्र0 के 2.29 करोड़ एवं देश के 9.71 करोड़ कृषक परिवारों को लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास खण्ड के समस्तबीज भण्डारों, सहकारिता विभाग के सहकारी समितियों, कृषि विज्ञान केन्द्रों, किसान समृद्धि केन्द्रों एवं कृषि उत्पादन संगठनों में भी किया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा विधायक की अनुमति से कृषकों, अधिकारियों, मीडिया सेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।