प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम में श्री बड़े हनुमान मंदिर के पास बाढ़ के पानी में नहाने उतरे दो दोस्त रविवार शाम डूब गए। इनमें से एक तो सुरक्षित बाहर निकल आया लेकिन अरुण कुमार(22) की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने जानबूझकर डुबोने का भी आरोप लगाया लेकिन देर रात तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। अरुण शिवकुटी का रहने वाला था। दारागंज पुलिस के मुताबिक रविवार शाम छह बजे के करीब वह अपने दो दोस्तों गौरव व अंकित के साथ बक्शी बांध पर बाढ़ देखने आया था। इसके बाद तीनों हनुमान मंदिर के पास पहुंच गए। यहां अरुण व अंकित नहाने के लिए पानी में उतर गए। पानी ज्यादा होने के कारण दोनों डूबने लगे। इस दौरान अंकित किसी तरह बाहर आ गया लेकिन अरुण खुद को नहीं बचा सका। सूचना मिली तो पुलिस पहुंच गई और गोताखोर उतारे गए। करीब आधे घंटे बाद अरुण को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
उधर, आरोप है कि घटना के बाद दोस्त ने परिवारवालों को खबर नहीं दी। पुलिस के जानकारी देने पर परिजन पहुंचे और फिर शव मोर्चरी भेजवाया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि मृतक के दोस्त ने पूछताछ में बताया है कि घटना से कुछ देर पहले उन्होंने बीयर पी थी। उधर मृतक के परिजनों ने डुबोकर मारने का भी आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस देर रात तक कोई तहरीर न मिलने की बात कहती रही।