प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर जोन में चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल किया।
प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर जोन मे चौकी प्रभारियों का फेरबदल किया गया। एनटीपीसी चौकी प्रभारी (थाना शंकरगढ़) रहे अभिनव उपाध्याय को बनाया गया चौकी प्रभारी रामनगर (थाना मेजा), मेजा रोड चौकी प्रभारी रहे रमेश सिंह को बनाया गया चौकी प्रभारी नारीबारी (थाना शंकरगढ़), नैनी थाने मे तैनात उपनिरीक्षक अमित द्विवेदी को बनाया गया चौकी प्रभारी जेल रोड (थाना नैनी) बनाया गया।